agra/five-russian-magician-detained-for-using-drone-at-taj-mahal
आगरा। ताजमहल के पार्श्व यमुना नदी के पार महताब बाग से बुधवार को पांच रूसी पर्यटकों ने ड्रोन उड़ाने का प्रयास किया। ताज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल रोक दिया और हिरासत में ले लिया। पकड़े गए रूसी नागरिक एक मशहूर जादूगर हैं और खुद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें निमंत्रण देकर भारत आकर किसी निजी कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करने को बुलाया था।
इनमें चार रूसी और एक अमरीकी नागरिक है। पर्यटन थाने पर ड्रोन की जांच की जा रही थी। पकड़े गए पर्यटकों को शाम की फ्लाइट से वापस जाना था और वो इस मामले के बाद आगरा आकर घूम नहीं पाए और घंटों तक पुलिस के पास नजरबंद रहे। पर्यटकों का कहना था कि 20 हजार 500 पाउंड का ड्रोन वो छोड़कर नहीं जा सकते और घंटों से वो परेशान हो गए हैं।