गोवा. भारत का 50वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा के पणजी में शुरू हो गया है। इस साल 9 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में 76 देशों की 200 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन होगा। महोत्सव में सुपरस्टार रजनीकांत को आइकॉन ऑफ गोल्डन जुबली अवॉर्ड से नवाजा गया। अमिताभ बच्चन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।