Seven canines of the Central Industrial Security Force (CISF), Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) unit were felicitated on Tuesday on the day of their retirement.The canines retired after completing their successful tenure.
आठ साल पैरा-मिलिट्री फोर्स के साथ काम करने के बाद 7 डॉग रिटायर हो गए। ये सीआईएसएफ में काम कर रहे थे। डॉग्स के रिटायर होने पर सीआईएसएफ ने ट्वीट किया, डॉग के रूप में जन्म लिया लेकिन सोल्जर के रूप में रिटायर हुए। डॉग्स के कुछ फोटो भी शेयर किया गया है। देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने अपने सात कुत्तों के रिटायरमेंट पर भव्य पार्टी का आयोजन किया
#CISF #7DogsRetire #DMRC