Former Australia skipper Ricky Ponting believes that Babar Azam could be a threat for the home team as the World Cup-winning skipper feels that Babar is yet to play to potential. We haven't seen the best of him yet, He averages 54 in one-day cricket at a strike-rate of about 90. He's a very, very classy player Ricky Ponting said.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच गुरुवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज से टेस्ट चैंपियनशिप में अपने सफर का भी आगाज करेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया का इरादा दोनों टेस्ट जीतकर चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत करने का होगा. दुनिया के दिग्गज कप्तानों में से एक रहे रिकी पोंटिंग ने सीरीज की शरुआत से पहले युवा बल्लेबाज बाबर आजम को मेजबान टीम के लिए बड़ी चुनौती बताया है।
#AUSvsPAK1stTest #RickyPonting #BabarAzam