peon-arrested-for-molest-class-1-student-in-moradabad
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के चपरासी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। स्कूल के चपरासी पर कक्षा एक की मासूम छात्रा से स्कूल में छेड़छाड़ और रेप के प्रयास का आरोप है। पीड़ित मासूम के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों के मुताबिक, चपरासी पिछले एक महीने से मासूम बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा था और बच्ची को शिकायत करने पर धमकाता था। पीड़ित बच्ची ने दो दिन पहले परिजनों को चपरासी की हरकतों की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है।