Aligarh is coming next in the list of cities to be renamed in Uttar Pradesh. It is reported that the Yogi government of UP is preparing to change the name of Aligarh. The name of Aligarh district is said to be Harigarh. Many BJP leaders are also raising their voice and saying that Aligarh should be renamed. They say that they will send a proposal to the government to change the name of Aligarh to Harigarh.
उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने की फेहरिस्त में अगला नाम अलीगढ़ सामने आ रहा है। खबर है कि यूपी की योगी सरकार अलीगढ़ का नाम बदलने की तैयारी में है। अलीगढ़ जिले का नाम हरिगढ़ करने की बात कही गई है। बीजेपी के स्थानीय बीजेपी नेता भी इसको लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अलीगढ़ का नाम बदला जाना चाहिए। इनका कहना है कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने के लिए वो सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे।
#citynamechange #agra #aligarh