इंदौर. स्कूली वाहन में ओवर लोडिंग को लेकर मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। बंगाली चौराहे पर ट्रैफिक सूबेदार ने चेकिंग के दौरान एक स्कूली वैन को रोका तो उसमें 22 बच्चे ठूंस-ठूंस कर चालक ने बैठा रखे थे। कुछ बच्चों को वैन में लगी गैस कीट के पीछे अलग से सीट लगाकर बैठा रखा था। बच्चे इतना सटकर बैठे थे की गर्मी के मारे एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। वहीं एक बच्ची को चालक ने खुद की गोद में बैठा रखा था। आरोपी चालक के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने ओवर लोडिंग और बिना परमिट का चालान काटकर वैन जब्त की है।