BJP leader Vijay Jolly misbehaved in Cambodia, Vijay Jolly removed from conference.. BJP leader Vijay Jolly on Monday protested against Pakistan once again spilling out its propaganda in an international conference. Pakistan National Assembly deputy speaker Qasim Khan Suri raised the issue of Jammu and Kashmir in the Asia-Pacific Summit in the Cambodian capital Phnom Phen.
कश्मीर मसले पर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है...कम्बोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में सुरक्षा पर आयोजित एक सम्मेलन में उसने कश्मीर का मुद्दा उठाया और जब भारतीय शिष्टमंडल में शामिल बीजेपी नेता विजय जौली ने इसका विरोध किया तो आयोजकों के दबाव में वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बीजेपी नेता को कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया.
#vijayjolly #cambodia #oneindiahindi