Maharashtra Crisis: RSS chief Mohan Bhagwat Attack on Shiv Sena.. In a veiled reference to the recent BJP-Shiv Sena fallout over differences on government formation in Maharashtra, RSS chief Mohan Bhagwat said that both sides will face loss if they are going to fight over a matter..
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कवायद अभी भी जारी है.. दिल्ली से मुंबई तक बैठकों का दौर जारी है.. इसी बीच महाराष्ट्र के सियासी घमासान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी कूद पड़ा... नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राज्य में शिवसेना-बीजेपी की सरकार नहीं बन पाने पर बातों-बातों में शिवसेना को स्वार्थी करार दे दिया.
#MohanBhagwat #BJPshivSena #oneindiahindi