Coffee machine blast in marriage
संतकबीरनगर। यूपी के संतकबीरनगर में शादी समारोह में दुल्हन के दरवाजे पर बारात पहुंची ही थी कि अचानक वहां हादसा हो गया। कॉफी मशीन के पास बाराती पहुंचे ही थे कि अचानक मशीन धमाके के साथ फट गया। इस दुर्घटना में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इन घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को सीएचसी मलौली ले जाया गया। दो की हालत नाजुक देखते हुए उनको गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।