पुणे. केंद्र सरकार की सबसे महात्वाकांक्षी योजना 'स्वच्छ भारत अभियान' को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और इसके प्रति जागरूक करने के लिए पुणे के एक सफाईकर्मी ने अनूठा प्रयास शुरू किया है। वह एक गीत के माध्यम से लोगों को गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके डालने के लिए प्रेरित कर रहा है। गीत में वह इससे होने वाली परेशानियों को भी बताने का प्रयास कर रहा है। उसका यह गीत सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।