three arrested for donation collection in the name of shri ram janmabhoomi seva trust
रामपुर। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण व अन्य कार्यो के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। 'श्री राम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट संस्थान' के नाम पर जिले के उतरौला क्षेत्र में अवैध तरीके से चंदा इकट्ठा कर रहे 3 व्यक्तियों को हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने दबोचा है। कार्यकर्ताओं के मुताबिक तीनो नशे में धुत थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने तीनों पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।