India led by Virat Kohli began their preparation under lights in Indore for the upcoming historic Day/Night Test at the Eden Gardens as the team had an optional training session on Sunday under the lights with the pink ball as they look to get accustomed to it.Indian team had extended their stay in Indore to prepare for the upcoming historic Day/Night Test at the Eden Gardens after outclassing Bangladesh in the first Test match in three days to take a 1-0 lead in the two-match series.
बांग्लादेश के साथ 22 से 26 नवंबर तक होने वाले दूसरे दिन-रात टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को इंदौर होलकर स्टेडियम में दूधिया रोशनी के अंदर जमकर अभ्यास किया। भारतीय टीम अपने पहले डे-नाइट टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है ताकि इस टेस्ट मैच को रोमांचक बनाया जा सके।प्रैक्टिस सेशन के दौरान चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने भी जमकर पसीना बहाया। खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के दौरान मुख्य कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी मैदान में मौजूद रहे।
#IndiavsBangladesh #2ndTest #DayNightTest