Prior to the Winter Session of Parliament, Prime Minister Narendra Modi has expressed the hope that like the previous session, this session will also get positive and active support from all members. The Prime Minister said that he wants to discuss all issues openly. There should be debate, debate, dialogue on all issues.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले उम्मीद जताई है कि पिछले सत्र की तरह इस सत्र में भी सभी सदस्यों का सकारात्मक और सक्रिय सहयोग मिलेगा। प्नधानमंत्री ने कहा कि वह सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा चाहते हैं। सभी मुद्दों पर वाद, विवाद, संवाद हो।
#PModi #Parliament