हापुड़. गढ़ रोड स्थित नवीन कृषि मंडी परिसर में मंडी सचिव के ड्राइवर ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों की दुकानों को उजाड़ दिया। ड्राइवर सरकारी गाड़ी से सब्जियों को कुचलता रहा। इस दौरान मौके पर मंडी सचिव भी थे। दुकानदार सब्जियों को न कुचलने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा। पीड़ितों का आरोप है कि, मंडी सचिव ने बिना नोटिस और चेतावनी के यह कार्रवाई की है। पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने एसडीएम सदर को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।