बैतूल. अंधविश्वास के अंधे खेल में माता-पिता अपने नवजात बच्चों की जान से खेल करा रहे हैं। आस्था के नाम पर बैतूल के यह खतरनाक खेल 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन खेला गया। यहां एक ओझा पहले बच्चों को 5-6 फीट तक उछालता गया, फिर एक पालने में रखकर उनको नदी में बहाया गया। इतना ही नहीं नदी का दूषित पाना उन्हें पिलाया गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।