Deepika Padukone and Ranveer Singh visited the Golden Temple early on Friday morning to offer prayers and seek blessings on their first wedding anniversary Both Deepika and Ranveer checked in on their respective Instagram profiles on Friday to share the joy of celebrating their first anniversary with their well-wishers As we celebrate our first wedding anniversary we seek blessings at Harmandir Sahib Deepika while Ranveers came with a simpler caption Overcome with sheer gratitude Earlier Deepika shared a collage of the Golden Temple and the Tirumala Tirupati Temple which the couple visited on Thursday
अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर को अपने शादी की पहली सालगिरह मनाई..इस मौके पर दोनों ने कई जगह जाकर मत्था भी टेका..इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए ये कपल तमिलनाडु के बालाजी मंदिर पहुंचा..सबसे पहले दोनो अपने पूरे परिवार के साथ तमिलनाडु के तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए..आपको बता दे दोनो की तिरुपति बालाजी मंदिर की फोटो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुई है..वहीं अब दीपिका रणवीर की कुछ और फोटो सामने आई हैं जो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की है..आपको बता दें कि पूरे परिवार के साथ रणवीर और दीपिका ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी मत्था टेका..गौरतलब है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में आज के दिन कोंकणी रीति रिवाज़ से शादी की थी...शादी के एक साल पूरे होने पर दोनों बालाजी और स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे
#DeepikaPadukone #RanveerSingh #GoldenTemple #RanveerDeepikaAnniversary