#AsharfiMahal #VisitMadhyaPradesh
'टैलेंटेड इंडिया न्यूज़' और 'बिग एफएम' के खास कार्यक्रम ' भारत का दिल देखो' में आज हम आपको लिए चल रहे हैं मांडव, जहां की हर चीज़ पर्यटकों को आकर्षित करती है। मांडव जिसे मांडू भी कहा जाता है, के बारे में कुछ भी बोलना अतिश्योक्ति नहीं होगा क्योंकि यहां की खूबसूरती सभी को बांध देती है। मांडू स्थित 'जामी मस्जिद' मुग़ल स्थापत्य कला का एक नायाब नमूना है। वहीँ कई और ऐसे महल और भवन हैं जो अपनी कहानी खुद ही बताते हैं।