आज ब्रांड टॉक में हम बात करेंगे एक ऐसे फुटवेयर ब्रांड के बारे में जिसनें आउटडोर फुटवेयर के सेगमेंट में अपना सिक्का जमा रखा है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं वुडलैंड ब्रांड की। भारत में 600 से ज्यादा वुडलैंड स्टोर के साथ कस्टमर्स की पहली पसंद बनी हुई है। इस ब्रांड के बारें में ज्यादा जानने के लिए हमनें बात की वुडलैंड के मार्केटिंग हेडविवेक सभरवाल से जिहोनें वुडलैंड ही नहीं बल्कि वुड्स ब्रांड के बारे में भी काफी जानकारी दी। साथ ही ये भी बताया की वुड्स ब्रांड को शुरू करने के पीछे Aero ग्रुप का क्या मकसद था।इससे जुड़ी बाकी जानकारी के लिए देखें ये पूरा इंटरव्यू।