Taijul Islam decided to challenge Ravindra Jadeja's rocket arm by coming back for a risky second run. However, he paid a huge price by losing his wicket as Jadeja was way too good for him. It happened on the fourth delivery of the 57th over which was bowled by Umesh Yadav where Islam had flicked the ball and called for two. Jadeja ran towards his right and quickly covered the ground after which he threw the ball towards the keeper's end.
रविन्द्र जडेजा ने तुरंत गेंद को फील्ड कर डायरेक्ट थ्रो दे मारा. गेंद स्टंप पर नहीं लगी और चौके के लिए चली गयी. लिहाजा, बांग्लादेश को पांच रन फ्री में मिल गए. इसके बाद अगली गेंद उमेश यादव ने तैजुल इस्लाम को फेंका. इस बार भी जडेजा की तरफ ही गेंद आई. और उन्होंने तेजी से फील्ड कर गेंद को विकेटकीपर की तरफ फेंक दिया. रिधिमान साहा पहले से ही तैयार थे. और उन्होंने गिल्ली उड़ा दी. और इस तरह भारत को रविन्द्र जडेजा की शानदार फील्डिंग की वजह से विकेट मिल गया.
#RavindraJadeja #TaijulIslam #INDvsBAN