A Matsuba crab sold for a record high of 5 million yen in this season’s first auction on Thursday. A total of five Matsuba crab certified for the highest-quality brand of “Itsukiboshi” were unloaded at the port on the day. Matsuba crab is the local name of male snow crab caught off the Sanin western Japan region on the Sea of Japan side, including Tottori Prefecture.
जापान से केंकड़े की नीलामी से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. इसी साल 7 नवंबर को जापान के टोटोरी प्रांत में एक हिम केकड़े की बोली 46,000 डॉलर रुपये लगी. ये कीमत भारतीय रुपये में लगभग 33 लाख है. वहीं टोटोरी प्रांत में इस नीलामी का आयोजन करने वाले मत्स्य संवर्धन विभाग ने जानकारी दी कि ये हिम केकड़े के लिए दी जाने वाली अब तक की सबसे अधिक कीमत है. बता दें कि टोटोरी में पिछले साल हुई नीलामी में हिम केकड़े की बोली 2 मिलियन येन 18000 डॉलर की लगाई गई थी