Viral Video: घोड़ा नहीं, दंगाईयों से निपटने के लिए 'लाठी पर सवार' हुई यूपी पुलिस, उड़ रहा मजाक

Views 2

Watch video: up police constables horse-riding by button during mock drill in firozabad


फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के सिपाहियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस वक्त अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, उस दौरान प्रदेश में संभावित उपद्रवों से निपटने के लिए सिपाहियों ने रिहर्सल की थी। मॉक ड्रिल में जवान लाठियों सवार हो गए। ऐसा उन्होंने घोड़ा नहीं होने की वजह से सांकेतिक तौर पर किया था। मगर, अब सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ रहा है। लोग इसके लिए आलाधिकारियों को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, जवानों को घोड़े मुहैया कराने चाहिए थे, घोड़ों के अभाव में जवान लाठी पर ही बैठकर उछलते देखे गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS