sambhar lake : राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील सांभर में हजारों पक्षियों की मौत, जानिए वजह

Views 2

thousand-birds-found-dead-in-sambhar-lake-jaipur-rajasthan

जयपुर। राजस्थान की सबसे बड़ी सांभर झील दुनियाभर के अपने नमक उत्पादन के लिए तो मशहूर है। साथ ही फोटोग्राफरों व पर्यटकों में भी खासी लोकप्रिय है। यह देश की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। हर साल हजारों की संख्या में विदेशों से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर प्रवासी पक्षी यहां आते हैं। खासतौर से फ्लेमिंगो, मगर प्रशासन की अनदेखी के चलते इन पक्षियों के लिए सांभर झील कब्रगाह चुकी है। पिछले 10 दिन में अब तक 1500 हजार से ज्यादा प्रवासी पक्षियों की यहां पर रहस्यमयी कारण के चलते मौत हो चुकी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS