Bangladesh were jolted by late strikes from Mohammed Shami in the 2nd session. The India pacer removed the well-set Mushfiqur Rahim and all-rounder Mehedy Hasan. Earlier in the session, R Ashwin removed captain Mominul Haque and Mahmudullah. Bangladesh are in danger of getting bowled out cheaply inside the opening day in Indore.
बांग्लादेश का छठा विकेट गिर चुका है। मुशफिकुर रहीम पवेलियन लौट गए। वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने लिटन दास के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की। उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया।मुशफिकुर रहीम की जगह मेहदी हसन क्रीज पर आए। हालांकि, वे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। शमी ने उन्हें अगली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। अब शमी के पास टेस्ट में भी हैट्रिक बनाने का मौका है।
#IndiavsBangladesh #1stTest #MohammedShami #MushfiqurRahim