अमेठी. यहां गौरीगंज में ईंट-भट्ठा व्यवसायी विजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह की मंगलवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार को जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो लोग डीएम प्रशांत शर्मा को बुलाने की जिद पर अड़ गए। कुछ देर बाद डीएम पहुंचे तो उन्हें पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति दिखाने के बजाय मृतक के भाई का कॉलर पकड़कर उसे धकेलना शुरू कर दिया। मामले का शासन ने संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर अमेठी के डीएम को हटाकर उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। जबकि, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी अरुण कुमार को अमेठी का डीएम बनाया गया है। डीएम राकेश सिंह को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त कार्यप्रभार दिया गया है।