The first expansion of the Manohar Lal Khattar-led Haryana cabinet will take place on today, Before Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala was allocated 11 departments on Wednesday. Manoharlal Khattar , who took oath as the chief minister for the second time on October 27. The Haryana cabinet can have 14 members, including the chief minister and the deputy chief minister.
हरियाणा में सरकार बनने के 19 दिन के बाद गुरुवार यानी आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में बनी सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आज दोपहर 2:30 पर चंडीगढ़ में होगा. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. इस कैबिनेट विस्तार में बीजेपी जेजेपी के साफ दबाव में दिख रही है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 10 सीटों वाली जेजेपी को मंत्रीमंडल में 11 बड़े विभाग दिए हैं.
#ManoharLalKhattar # FiestCabinetexpansion #HaryanaCabinet expansion