The next edition of the Indian Premier League could see some major changes in match-timings and scheduling. According to a report from Indian Express, the BCCI is currently working on a plan, which, if approved, could see an IPL team playing only one day-game in the tournament. There is also a possibility of fewer double-headers during the weekends.
इस बार आईपीएल नये अंदाज में आने वाला है. आईपीएल का फ्लेवर और कलेवर दोनों बदलने वाला है. कुछ नये नियम आईपीएल में हमलोग देख सकते हैं. जबकि कुछ बदलाव की संभावना भी है. उदाहरण के तौर पर इस बार पावर प्लेयर नियम आईपीएल में लागू हो सकता है. हालांकि, हरी झंडी अब तक दिखाई नहीं गयी है. ठीक इसी तरह आईपीएल में भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन नहीं होगा. जी हाँ, बीसीसीआई ने इसे पैसे की बर्बादी बताया है और कहा है कि इसमें क्रिकेट प्रेमियों की कोई दिलचस्पी नहीं होती है. इसी वजह से इसे बंद करने का फैसला किया गया है.