नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर कहा कि अब वहां सभी विपक्षी दलों के पास सरकार बनाने का मौका है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि हमने चुनाव के वक्त सौ बार कहा था कि गठबंधन सरकार बनी तो देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन तब किसी ने विरोध नहीं किया। शाह ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर कहा कि राज्यपाल ने उचित कदम उठाया है और अब सबके पास सरकार बनाने के लिए 6 महीने का वक्त है।