#GhostPrank #Arrested #Men #Bangalore
आपने कहानियों में भूत के बारे में खूब सुना होगा लेकिन हाल ही में एक खबर ऐसी आई है जिसमे भूत को देखा गया वो भी एक या दो नहीं पूरे सात भूतों को देखा गया है। जिनको पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है। ये भूत रात होते ही सड़कों पर निकल आते थे और आने जाने वालों को परेशान करते थे। जानकारी के अनुसार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर के यशवंतपुर रोड पर शरीफनगर में सड़कों पर शाम होते ही कुछ शरारती तत्व ‘भूत’ बनकर राहगीरों को डरा रहे थे। ये सभी लोग यूट्यूबर्स है और सभी की उम्र लगभग 20 से 27 है।