बाराबंकी. जिले में तैनात दो होमगार्ड प्रेम सिंह व सूर्यलाल यादव को अपनी मूंछों से बेहद प्यार है। प्रेम सिंह बीते 21 सालों से अपनी मूंछों पर ताव फेरते आ रहे हैं, तो वहीं सूर्य लाल यादव ने अपनी मूंछों पर कभी कैंची तक नहीं लगवाई। डीजीपी ने दोनों होमगार्डों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है। अब दोनों को एक हजार रुपए प्रतिमाह मूंछों की देखभाल के लिए दिया जाएगा।