Arguably one of the greatest cricketers of all times, Sachin Tendulkar’s name is rarely ever out of the spotlight. Six years have gone past since the batting great played his last Test match in front of a Wankhede stadium that was packed to the rafters but Tendulkar remains one of the biggest names in Indian cricket. In what has to be one of the most unique ways to pay tribute to the Master Blaster, a research scholar pursuing a Ph. D in spider taxonomy decided to rename one of two newly discovered species after Tendulkar.
भारत केमहान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का जादू खेल से सन्यास लेने के बाद भी बोल रहा है. क्रिकेट का मैदान छोड़े हुए सचिन को कई साल हो गये, लेकिन उनके प्रशसकों की दीवानगी कम नहीं हुई है. उन्हीं में से एक हैं गुजरात के शोधकर्ता ध्रुव प्रजापति. जिन्होंने मकड़ी की दो नई प्रजातियों की खोज की है. सचिन तेंदुलकर उनके पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं. लिहाजा, उन्होंने मकड़ी की एक प्रजाति का नाम उनके नाम पर रख दिया है. ‘मारेंगो सचिन तेंदुलकर’ नाम की यह मकड़ी केरल, तमिलनाडु और गुजरात में पाई जाती है.