Deepak Chahar claimed four wickets, including a hat-trick, for Rajasthan as they restricted Vidarbha to 99 for 9 in their ongoing Syed Mushtaq Ali Trophy match in Thiruvananthapuram. Deepak Chahar's hat-trick included the wickets of Darshan Nalkande, Shrikant Wagh and Akshay Wadkar. This was Chahar's second hat-trick in three days after his heroics in the Nagpur T20I.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म और दौर से गुजर रहे हैं. दीपक चाहर ने महज तीन दिन में दूसरी हैट्रिक ली है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के लिए दीपक चाहर ने कमाल की गेंदबाजी की. विदर्भ के खिलाफ हुए इस मुकाबले में दीपक चाहर ने तीन ओवर की गेंदबाजी में 18 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका था.
#DeepakChahar #Rajasthan #SyedMushtaqAliTrophy