रेलवे ने गप्पू भैया नाम से एक कार्टून कैरेक्टर लॉन्च किया है। गप्पू भैया की कार्टून फिल्म के जरिए विभिन्न जोखिमों से लोगों को सचेत किया जा रहा है। इसी के तहत इस वीडियो के जरिए यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि आप गप्पू भैया ना बनें। स्टेशन परिसर एवम् ट्रेन में कोई भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसको ना छुए, तुरन्त उसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात आर.पी.एफ या रेल कर्मचारी को दें ।