Ayodhya Vedict पर Rakhi Sawant ने Video के जरिए PM Modi को दी नसीहत | वनइंडिया हिंदी

Views 91

Ayodhya Vedict: Rakhi Sawant Statement About Ram Mandir Video Viral Not only in entertainment case but also in general cases, one of the most controversial actress Rakhi Sawant reacted on the very imfamous Ram Janambhoomi-Baabri Masjid's case. Watch out here the complete video Bollywood drama queen Rakhi Sawant has also released a video regarding this decision After the Supreme Court's decision Rakhi Sawant released a video on her Instagram account and said congratulations to the people of India

देश के सबसे संवेदनशील मामले 'अयोध्या केस' पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद इस फैसले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं..अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि की विवादित जमीन का हक रामलला विराजमान को सौंपते हुए केंद्र सरकार को आदेश दिया कि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही किसी अन्य जगह 5 एकड़ जमीन दी जाए..इस फैसले को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने असंतोष जताते हुए कहा है कि वो मामले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सकता है..इस फैसले को लेकर बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी एक वीडियो जारी किया है..सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा हिंदुस्तान के लोगों को बधाई

#AyodhyaVedict #RakhiSawantOnRamMandir #RamMandir

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS