kanpur-after-killing-wife-and-son-husband-himself-jumped-in-front-of-truck
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक युवक ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या दी। इस दौरान उसने अपने दोनों मासूम बच्चों को भी लोहे की रॉड से जमकर पीटा। बाद में उसने खुद भी हाइवे पर जाकर वाहन के सामने कूद कर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूम बच्चो को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।