Smriti, Shafali secure Indias 84-run win over West Indies in first T20I.Opening duo of Shafali Verma and Smriti Mandhana hammered scintillating half-centuries as the Indian womens team notched up a comfortable 84-run win over hosts West Indies in the first T20I here The 15-year-old Shafali and Mandhana shared a record 143-run opening partnership as India posted 185 for 4 in their stipulated 20 overs at the Darren Sammy National Cricket Stadium here The visitors then returned to restrict West Indies for 101 for 9 to complete the win on Saturday.
वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची भारतीय महिला टीम ने पहली बार ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीतने के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी जीत के साथ आगाज किया है..पहले टी20 मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 84 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है..भारत के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अर्शतकीय पारी खेली और डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी..बता दे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 101 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने 84 रनों से जीत हासिल की ।
#INDvsWI #SmritiMandhana #ShafaliVerma