भारतीय बाजार में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने हाल ही में लॉन्च हुई एमपीवी वी क्लास के एक और वेरिएंट को अपने प्रोडक्ट लाइन में जोड़ते हुए वी क्लास एलीटी को लॉन्च किया है। ये 6 सीटर प्रीमियम एमपीवी सात रंगों के साथ आई है। इसमें 2 लीटर वाला डीजल BS6 इंजन लगा है जो 163 बीएचपी की शक्ति वव 380 एनएम का टॉर्क देता है। कितनी है इसकी कीमत और क्या है इसमें खास जानने के लिए देखें चेन्नई से हमारी ये रिपोर्ट।