In Kaun Banega Crorepati aka KBC, aired on Sony TV, a controversy arose regarding a question asked in the context of Chhatrapati Shivaji Maharaj. Maratha ruler Chhatrapati Shivaji Maharaj was called just 'Shivaji' and Mughal emperor Aurangzeb An audience of Kaun Banega Crorepati (KBC) has registered a strong objection on social media about being addressed as 'Samrat'. Bollywood superstar and show host Amitabh Bachchan has apologized for this...
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' उर्फ केबीसी में छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ 'शिवाजी' कहे जाने और मुगल बादशाह औरंगजेब को 'सम्राट' के रूप में संबोधित किए जाने को लेकर कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के एक दर्शक वर्ग ने सोशल मीडिया पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. इसे लेकर बॉलीवुड के महानायक और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने माफी मांग ली है