सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सोना, हीरे सहित तमाम बेशकीमती आभूषण के साथ एक ताबूत नजर आ रहा है। जिसमें किसी व्यक्ति का शव रखा हुआ है, शव को काफी गोल्ड ज्वेलरी पहनाई गई है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर कुवैत के सबसे धनी व्यक्ति के अंतिम संस्कार की है। दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप के एक पाठक ने हमें यह वायरल तस्वीर पुष्टि के लिए भेजी। पड़ताल में सच सामने आया।
- सूरज किरण नाम के यूजर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि 'कुवैत के सबसे धनी व्यक्ति नासी अल खरकी की मौत हो चुकी है। देखें उसका खजाना और संपत्ति। वह अपने साथ एक भी चीज नहीं ले जा सकता। यह सभी के लिए गंभीर रिमाइंडर है'
- यूजर ने जो फोटो शेयर की, उसमें शानदार चमकीले पत्थर, सोने की ईंट, बिस्किट, सोने का बेड और दूसरी एसेसरीज की फोटो भी हैं।
- पड़ताल में पता चला कि सोशल मीडिया का दावा गलत है। ताबूत में जो व्यक्ति है, वो त्रिनिदाद और टोबैगो के रियल एस्टेट मिलेनियर हैं। जबकि वायरल पोस्ट में इन्हें कुवैत का सबसे धनी व्यक्ति बताया गया है, जो गलत है। गूगल पर रिवर्स सर्च में हमें कई इंटरनेट मीडिया आउटलेट्स जैसे मेल ऑनलाइन, मेट्रो की रिपोर्ट्स मिलीं। जिनमें त्रिनिदाद और टोबैगो के इस व्यक्ति के खर्चीले अंतिम संस्कार की जानकारी दी गई थी।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, 33 वर्षीय करोड़पति रियल एस्टेट मुगल शेरोन सुखेदो को कार ड्राइव करते समय किसी ने बंदूक से शूट कर दिया था। अंतिम संस्कार से पहले उन्हें मोएट शैंपेन में डुबाया गया। फिर 100,000 डॉलर के आभूषण के साथ सोने के ताबूत में रखा गया।
- वहीं, फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, 2019 में कुवैत के सबसे धनी व्यक्ति कुतयबा अलघानीम बनें। वे अलघानीम इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं।
- अब बात करते हैं बाकी फोटोज की। यहां एक लग्जरी क्रिस्टल बेंज नजर आ रही है, जो 3,00,000 स्वारोवस्की क्रिस्टल ग्लास से जड़ी है। 9 जनवरी 2009 को इसका प्रदर्शन टोक्यो में किया गया था। इसी तरह वायरल पिक्चर में नजर आ रहा गोल्डन जेट वास्तव में डसॉल्ट फाल्कन 900B है। गोल्ड कलर वाले पड़ताल से स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया का दावा गलत है।