Rohit Sharma hit off-spinner Mosaddek Hossain for 3 successive sixes in the 10th over of India's chase. The India captain said he wanted to complete the full complement of six sixes in the over. Rohit top-scored with 85 off just 43 balls as Inda gunned down the target in just 15.4 overs and level the 3-match T20I series. Speaking to Yuzvendra Chahal on 'Chahal TV' after India's 8-wicket win, Rohit Sharma said he wanted to go for 6 sixes in the over.
भारत ने दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से रौंद डाला. साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी भी की. इस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला. जहाँ, उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 43 गेंदों में ही 85 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और छह छक्के निकले. मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया. जहाँ, रोहित शर्मा के पास युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था. दरअसल, मोसादैक हुसैन के ओवर की शुरूआती तीन गेंदों में रोहित ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए. इसके बाद लगा कि हिटमैन शर्मा भी युवराज सिंह की तरह छह गेंदों में छह छक्के जड़ने का कारनामा कर देंगे. मगर, ऐसा नहीं हुआ.
#RohitSharma #YuvrajSingh #TeamIndia