In view of the verdict on the Ayodhya case, the UP Police has tightened security. In this link, where security has been tightened in Ayodhya, on other highways between Lucknow to Ayodhya, patrolling has also been increased .... According to the report of intelligence agencies, a team of 7 terrorists infiltrated through Nepal via UP Has done There are many Pakistani terrorists in this group of seven terrorists. 30 bomb disposal squads have also been deployed here after receiving intelligence input of terrorist threat in the city.
अयोध्या मामले पर फैसले को देखते हुए यूपी पुलिस ने सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है। इसी कड़ी में अयोध्या में जहां सुरक्षा कड़ी की गई है वहीं लखनऊ से अयोध्या के बीच के अलावा अन्य हाइवे पर भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है....अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला आने से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 आतंकियों के एक दल नेपाल के रास्ते यूपी में घुसपैठ कर चुका है. सात आतंकियों के इस ग्रुप में कई पाकिस्तानी आतंकी भी है.शहर में आतंकी खतरे का खुफिया इनपुट मिलने के बाद यहां 30 बम निरोधक दस्ते भी तैनात कर दिए गए हैं। मौजूदा सीजेआई रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं और फैसला उससे पहले आने की संभावना है।
#AyodhyaCase #RamMandir #RamTemple #AyodhyaCaseVerdict