According to ANI Sources, Political clearance has been granted to Congress leader Navjot Singh Sidhu to travel through the Kartarpur Sahib Corridor on 9th November. Before that Congress leader Navjot Singh Sidhu had written yet another letter to External Affairs Minister S Jaishankar asking him to at least reply to his letters seeking permission to visit Gurdwara Kartarpur Sahib in Pakistan. In his new letter, Sidhu said despite his repeated reminders, the MEA has failed to respond to whether he has been granted permission to go to Pakistan for the inauguration ceremony of Gurdwara Sahib Kartarpur Corridor.
नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर साहिब के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। सिद्धू ने गुरुवार को एक बार फिर से विदेश मंत्रालय को तीसरी चिट्ठी लिखी है और वहां जाने देने की अनुमति मांगी है।
जिसके बाद सूत्रों के हवाले से खबर है कि विदेश मंत्रालय ने करतापुर कॉरिडोर के जरिए वहां जाने की इजाजत दे दी है।
9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाना है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को विशेष तौर पर न्योता भेजा है। सिद्धू अबतक विदेश मंत्रालय को तीन पत्र लिख चुके हैं कि उन्हें पाकिस्तान जाने दिया जाए। सिद्धू ने ये अल्टीमेटम भी दिया था कि अगर इस बार भी कोई जवाब नहीं दिया तो हजारों सिख भक्तों की तरह मैं वैध वीजा के साथ पाकिस्तान जाऊंगा।
#KartarpurCorridorinauguration #Sidhuletter