Pakistan vs Australia: Babar Azam gets angry at teammate Asif Ali at ground | वनइंडिया हिंदी

Views 192

Babar Azam continued from where he had left off in the1st T20I at the Sydney Cricket Ground two days ago as he scored his second consecutive half-century of this series against Australia at the Manuka Oval in Canberra on Tuesday. He rescued Pakistan when they were reeling at 29/2 having lost the wickets of Fakhar Zaman and Haris Sohail in quick succession. He tried to take the Men In Green to a formidable score after having won the toss and elected to bat first and just when he had reached his fifty, a direct throw from David Warner sent him back to the dugout. Much before that, Azam had got angry at Asif Ali.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे टी-20 के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मैदान पर साथी खिलाडी़ आसिफ अली पर गुस्सा होते हुए नजर आए। बाबर आजम पहली बार कप्तानी संभाल रहे हैं और इस तरह टीम के बड़े खिलाड़ियों के आउट होने से वह निराश और परेशान थे। इसी दौरान जब उनके साथी खिलाड़ी आसिफ अली ने अपना विकेट थ्रो किया तो मैदान पर ही बाबर आजम का गुस्सा फूट गया। आसिफ अली पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। 12वें ओवर में उन्होंने एश्टन एगर की गेंद पर काफी बचकाना शॉट खेला और अपना विकेट गंवा दिया।

#PakistanvsAustralia #BabarAzam #AsifAli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS