पुतला फूंकते समय जिलाध्यक्ष के पजामे में आग लग गई

DainikBhaskar 2019-11-07

Views 187

मथुरा. यूपीपीसीएल कर्मियों के भविष्य निधि के 26 सौ करोड़ रुपए डिफॉल्टर कंपनी डीएचएफएल में निवेश किए जाने का विवाद थम नहीं रहा है। सपा, कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में जुटी हैं। गुरुवार को मथुरा में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला फूंका। इस दौरान बड़ा हादसा होते होते बचा। पुतला फूंकते समय जिलाध्यक्ष के पजामे में आग लग गई। कार्यकर्ताओं ने आग पर काबू पाकर राहत की सांस ली।  





 



दरअसल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता गुरुवार को कैंट स्थित बिजली घर पहुंचे, जहां ऊर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उर्जा मंत्री का पुतला फूंककर विरोध जताया गया। 



 



लेकिन पुतला दहन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी के पाजामे में आग लग गयी। जिला अध्यक्ष के पाजामे में आग लगने से कांग्रेस कार्यकर्ता सकते में आ गए। आनन फानन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आग बुझाई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS