निलेश केसरी का परिवार जब बिहार से नोएडा आया तब उन्हें कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। उनके परिवार के पास रहने के लिए घर भी नहीं था। जिस कारण उन्हें बस्ती में रहना पड़ा। वहां निलेश के पिता ने अपनी खुद की एक दुकान शुरु की जिसे अक्सर निलेश संभाला करते थे। पर एक दिन निलेश एक बिमारी से ग्रसित हो गए। जिस वजह से उनकी आंखों की रोशनी चली गई।
इसके बाद निलेश की ज़िंदगी मानो थम-सी गई। उनकी पढ़ाई बीच में ही रूक गई। पर उन्होनें हिम्मत नहीं हारी। निलेश ने फिर से पढ़ाई करना शुरु किया। उन्होनें कॉलेज में एडमिशन लिया और अपनी Graduation पूरी की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद निलेश ने UPSC की तैयारी करना शुरु किया। इस दौरान निलेश कई बार फेल हुए पर वह आगे बढ़ते रहे। आज निलेश IRS Officer Assistant Commissioner of Income Tax के तौर पर कार्यरत हैं।