कहते हैं छोटे शहर के लोगों के सपनें भी छोटे ही होते हैं। पर भावना ने इस धारणा को गलत साबित कर अपनी सफलता की कहानी लिखी। उन्होनें अपने छोटे से शहर से निकलकर अलग पंहचान बनाई है। भावना का जन्म सहारनपुर में हुआ। भावना हमेशा से चाहती थे कि वे बड़े शहर जाकर अपने सपनों को पूरा करें। भावना एक Air Hostess बनना चाहती थी। जब ये बात उन्होनें अपने पिता को बताई तो उन्होनें सीधे मना कर दिया। पर भावना ने हिम्मत नहीं हारी और हर चुनौती को झेलते हुए अपना Air Hostess बनने के सपना पूरा किया।