Karnataka: Former MLA claims- I demanded 700 crore, Yediyurappa gave me 1000 crore. In another shocking claim, Disqualified Karnataka MLA Narayana Gowda has said that Chief Minister B S Yediyurappa had given him Rs 1,000 crore for the development of his Krishnarajpet constituency and the money was being spent for development works, news agency ANI reported.
अयोग्य ठहराए गए कर्नाटक के विधायक नारायण गौड़ा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उन्हें कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपये दिए थे और उन्होंने उन रुपयों का इस्तेमाल विकास कार्यों के लिए किया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है.
#Karnataka #Yediyurappa #NarayanaGowda