पुणे. महाराष्ट्र में हो रही बेमौसमी बारिश से किसान परेशान हैं। शिवसेना-भाजपा समेत सभी विपक्षी दल अलग-अलग किसानों से मिल रहे हैं। दो दिन पहले औरंगाबाद गए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि जब तक किसानों की समस्या हल न हो जाए कोई भी इंश्योरेंस कंपनी उनसे फसल बीमा का प्रिमियम नहीं ले और उन्हें जल्द मुआवजा दें। इसी कड़ी में बुधवार को पुणे स्थित इफको टोक्यो इंश्योरेंस कंपनी कार्यालय में कुछ शिवसैनिक घुसे और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कार्यालय पर हमला हुआ वहां 40 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।