प्रयागराज. जिले के बलकरनपुर शास्त्रीनगर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में मंगलवार को लगे स्वास्थ्य कैंप के दौरान एक छात्र ने कथितौर पर छात्रा से छेड़खानी की। छात्रा की शिकायत पर शिक्षक शिव बाबू पांडेय ने छात्र को डांटा और थप्पड़ लगाया। इसके बाद छात्र के पक्ष में जुटे ग्रामीणों ने शिक्षक की लाठी-डंडों से पिटाई की। शिक्षक को गंभीर हालात में बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।