नेशनल हाइवे पर स्थित दरजीपुरा एयरफोर्स स्टेशन से रविवार को रात को 6.6 फीट लम्बा महाकाय मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे वनविभाग को सौंप दिया गया।
वन विभाग की मदद से रेस्क्यू
वडोदरा के जीव दया प्रेमी हेमंत वढावाणा की टीम को रात डेढ़ बजे फोन आया कि दरजीपुरा एयरफोर्स स्टेशन में एक महाकाय मगरमच्छ दिखाई दिया है। इससे हेमंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। दूसरी ओर से वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। फिर दोनों टीमों ने दो घंटे की जहमत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। फिर उसे वन विभाग को सौंप दिया गया।